scorecardresearch
 

रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में दिए अतिरिक्त स्टॉपेज

रेलगाड़ी संख्या 14219 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस सेवापुरी स्टेशन पर सुबह 5.33 बजे पहुंचेगी और इसे दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा. रेलगाड़ी संख्या 14220 लखनऊ–वाराणसी एक्सप्रेस सेवापुरी स्टेशन पर शाम 7.35 बजे पहुंचेगी और इसे एक मिनट का ठहराव दिया जाएगा. ठहराव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

Advertisement

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज देने का फैसला किया है. वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस का सेवापुरी स्टेशन पर, छपरा-मथुरा-छपरा त्रै-साप्ताहिक एक्सप्रेस का भातपर रानी स्टेशन पर, छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का रेवती स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है.

जयपुर-चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का उचाना स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से, टाटानगर-जम्मूतवी -टाटानगर मुरी एक्सप्रेस का खागा स्टेशन पर तथा चित्रकूट धाम-कानपुर-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस का यमुना साउथ बैंक स्टेशन पर 14 अक्टूबर से छह महीने के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज यानी ठहराव देने का निर्णय लिया है.

रेलगाड़ी संख्या 14219 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस सेवापुरी स्टेशन पर सुबह 5.33 बजे पहुंचेगी और इसे दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा. रेलगाड़ी संख्या 14220 लखनऊ–वाराणसी एक्सप्रेस सेवापुरी स्टेशन पर शाम 7.35 बजे पहुंचेगी और इसे एक मिनट का ठहराव दिया जाएगा. ठहराव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.

Advertisement

रेलगाड़ी संख्या 15107 छपरा-मथुरा त्रै-साप्ताहिक एक्सप्रेस भातपर रानी स्टेशन पर सुबह 6.27 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 15108 मथुरा- छपरा त्रै-साप्ताहिक एक्सप्रेस भातपर रानी स्टेशन पर शाम 3.05 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में तत्काल प्रभाव से 2-2 मिनट के लिए ठहरेगी. रेलगाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर सुबह 7.56 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर शाम 7.53 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में तत्काल प्रभाव से 2-2 मिनट के लिए ठहरेगी.

रेलगाड़ी संख्या 19717 जयपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस का उचाना स्टेशन पर तड़के 00.02 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 19718 चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस उचाना स्टेशन पर शाम 5.00 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में तत्काल प्रभाव से 1-1 मिनट के लिए ठहरेगी. रेलगाड़ी संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस खागा स्टेशन पर सुबह 10.20 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटानगर मुरी एक्सप्रेस खागा स्टेशन पर दोपहर 01.58 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 14 अक्तूबर से 1-1 मिनट के लिए ठहरेगी.

रेलगाड़ी संख्या 14109 चित्रकूट धाम-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस यमुना साउथ बैंक स्टेशन पर शाम 5.11 बजे पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 14110 कानपुर-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस यमुना साउथ बैंक स्टेशन पर सुबह 11.53 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 14 अक्टूबर से 2-2 मिनट के लिए ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement