scorecardresearch
 

सितंबर से रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई हेल्पलाइन

पहली सितंबर से रेल यात्रियों के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर शुरू होगा जो रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा. इस पर यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. यह जानकारी केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्य सभा में दी.

Advertisement
X

पहली सितंबर से रेल यात्रियों के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर शुरू होगा जो रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा. इस पर यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. यह जानकारी केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्य सभा में दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दिल्ली में यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह हेल्पलाइन काम करने लगेगा. इसका नंबर 1800, 111, 322 होगा. यह नंबर 24 घंटे काम करेगा. उन्होंने बताया कि हर रेल जोन में सुरक्षा हेल्पलाइन शुरू करने पर काम हो रहा है.

लेकिन इस हेल्पलाइन पर किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं कराई जा सकेगी. इसके लिए यात्री को खुद जाकर आईपीसी की धाराओं के तहत शिकायत लिखवानी होगी. इस नंबर पर यात्री की शिकायत नोट की जाएगी और मदद की कोशिश की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement