scorecardresearch
 

मिशन रफ्तार के तहत बढ़ेगी स्पीड, कई नई ट्रेनें चलाएगी रेलवे

मिशन रफ्तार के तहत रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की जुगत में लगा हुआ है. मौजूदा टाइम टेबल में 350 ट्रेनों को अक्टूबर 2017 तक छोटे-छोटे बदलावों के साथ तेज चलाने का फैसला किया गया था. इस पर अमल अभी भी जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

मिशन रफ्तार के तहत रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की जुगत में लगा हुआ है. मौजूदा टाइम टेबल में 350 ट्रेनों को अक्टूबर 2017 तक छोटे-छोटे बदलावों के साथ तेज चलाने का फैसला किया गया था. इस पर अमल अभी भी जारी है.

मिशन रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए रेलवे में इस बात का ऐलान किया है कि जुलाई 2017 से 30 नई ट्रेनों को सुपर फास्ट कैटेगरी में पहुंचा दिया जाएगा. इसी के साथ नए खुले रेलमार्गों पर जुलाई 2017 से 17 नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा रेलवे न की है.

मौजूदा रेलमार्गों पर आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे कई और नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. 2017-18 के बिजनेस प्लान में रेलवे ने इसकी घोषणा की है. लंबी दूरी की अनारक्षित सुपरफास्ट ट्रेन सेवा अंत्योदय एक्सप्रेस की पहली ट्रेन शुरू हो चुकी है. रेलवे ने घोषणा की है कि जून 2017 तक 7 और नई अंत्योदय ट्रेनें चलाई जाएंगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस 3 एसी डिब्बों वाली हमसफर ट्रेन और दूसरे रूट चलाई जाएगी.

Advertisement

अब तक तीन हमसफ़र ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है और रेलवे ने घोषणा की है 30 जून 2017 तक 7 और हमसफर ट्रेनें ट्रैक पर उतार दी जाएंगी. नई तरह की तेज तर्रार ट्रेन तेजस एक्सप्रेस तैयार है. 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन वाईफाई एंटरटेनमेंट सर्विसेज और दूसरी सुख सुविधाओं से लैस होगी. इस ट्रेन की पहली रैक तैयार है. रेलवे ने ऐलान किया है कि जून 2017 तक तेजस की 3 नई सेवाएं यात्रियों के लिए पटरी पर उतार दी जाएंगी.

इसके अलावा उत्कृष्ट डबलडेकर एयर कंडीशंड यात्री एक्सप्रेस यानी उदय ट्रेन तैयार कर ली गई है. इन ट्रेनों को व्यस्ततम रूट पर चलाया जाएगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों में यात्रियों को ढोने की क्षमता 40 फीसदी ज्यादा होगी. अक्टूबर 2017 तक रेलवे तीन नई उदय एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारने की योजना बना रहा है.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने पिछले बजट में घोषित अंत्योदय और हमसफर एक्सप्रेस पहले से ही पटरी पर उतार दी हैं. ऐसी उम्मीद है 1 महीने के भीतर तेजस एक्सप्रेस की पहली ट्रेन चला दी जाएगी. आंकड़ों पर नजर डालें तो रेलवे ने 1 अप्रैल 2016 से लेकर 31 जनवरी 2017 तक रेलवे ने 74 नई ट्रेनें शुरू की है. इन ट्रेनों में 7 मेमू, 9 डेमू, 39 एक्सप्रेस ट्रेनें और 19 पैसेंजर ट्रेनें हैं.

Advertisement
Advertisement