scorecardresearch
 

यात्रियों के सुरक्षा के लिए रेलवे की 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू

रेलवे ने देश भर में यात्रियों को सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि देश भर में हेल्प्लाइन नंबर 1800-111-322 को शुरू कर दिया गया है जिससे यात्री सुरक्षा से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रेलवे ने देश भर में यात्रियों को सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि देश भर में हेल्प्लाइन नंबर 1800-111-322 को शुरू कर दिया गया है जिससे यात्री सुरक्षा से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement

सिन्हा ने कहा कि करीब 1,300 ट्रेनों को रोज रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) द्वारा संवेदनशील और जाने पहचाने मार्ग पर सुरक्षा देने का काम होता है. इसके अतिरिक्त 2,200 ट्रेनों का सुरक्षा कार्य सरकारी रेलवे पुलिस द्वारा किया जाता है.

उन्होंने कहा कि मेट्रोपोलिटन शहरों में सभी महिला विशेष ट्रेनों का सुरक्षा जिम्मा महिला आरपीएफ कॉन्स्टेबल संभालती हैं ताकि महिला यात्रियों की उपयुक्त सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement