scorecardresearch
 

नक्‍सलियों के बंद के मद्देनजर रेलवे ने सुरक्षा कड़ी की

माओवादियों के बुधवार से दो दिनों के बंद के आह्वान के मद्देनजर रेलवे ने ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं और साथ ही किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई दल का गठन किया है.

Advertisement
X

माओवादियों के बुधवार से दो दिनों के बंद के आह्वान के मद्देनजर रेलवे ने ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं और साथ ही किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई दल का गठन किया है.

Advertisement

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रेलवे के रनिंग स्टाफ को सतर्क और जागरुक रहने का निर्देश दिया गया है और साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को चौकस बनाने के लिए रेल सुरक्षा बल को विस्तृत निर्देश दिये गये हैं और साथ ही संवेदनशील इलाकों में आरपीएसएफ की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

इसके अलावा रेलवे लाइनों पर सुरक्षा बलों की गश्ती बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि किसी तरह की आपात स्थिति से तत्काल निपटने के लिए छोटे बड़े स्टेशनों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित किये गये हैं. प्रत्येक दल में रेल सुरक्षा बल और रेल सुरक्षा विशेषज्ञ बल के 25 जवान शामिल रहेंगे. माओवादियों ने अपने वरिष्ठ पोलित ब्यूरो सदस्य चेरूकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की आंधप्रदेश के अदीलाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की घटना के विरोध में सात जुलाई से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है. उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण ट्रेनों के आगे सुरक्षा पायलट ट्रेनें चलेंगी और सभी ट्रेनें समूहों में चलेंगीं. इसके अलावा ट्रेनों की 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार की बंदिश जारी रहेगी.

इस बीच गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित राज्यों और रेलवे से रेल संपत्तियों, पटरी, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा है. माओवादियों द्वारा पश्चिम बंगाल में 29 मई को जनेश्वरी एक्सप्रेस पर हमले में 148 लोगों के मारे जाने के बाद से केंद्र विशेष रूप से शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों, पटरियों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.

Advertisement
Advertisement