भारतीय रेल नयी रेलगाड़ी का नाम दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के नाम पर रख सकती है.
सूत्रों के अनुसार रेल मंत्रालय शीघ्र ही छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का नाम निर्भया एक्सप्रेस या बेटी एक्सप्रेस रखे जाने की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.
यह रेलगाड़ी बलिया होते हुये जायेगी जो पीड़िता का गृहनगर है. पिछले साल 16 दिसंबर को 23 वर्षीय लड़की के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था. उसकी सिंगापुर में एक अस्पताल में मौत हो गयी थी.
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने संसद में 19 नयी रेलगाड़ियां चलाये जाने की घोषणा की जिसमें छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस भी शामिल है.