scorecardresearch
 

38 अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी, 36 प्रीमियम भी

गर्मियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 38 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं उसने कई ट्रेनों में एक्सट्रा डिब्बे लगाने का भी फैसला किया है. इसके अलावा रेलवे ने 36 नई प्रीमियम ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

गर्मियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 38 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं उसने कई ट्रेनों में एक्सट्रा डिब्बे लगाने का भी फैसला किया है. इसके अलावा रेलवे ने 36 नई प्रीमियम ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है.

Advertisement

रेलवे के एक अधिकारी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अतरिक्त पुलिस बल के अलावा गाइडों की भी व्यवस्था की गई है. जनवरी से मार्च 2013 तक हर रोज 4.22 लाख टिकटें आईआरसीटीसी के जरिए कटवाई गई हैं. गर्मियों में हर रोज 4.67 लाख टिकटें इसके जरिये यात्रियों ने ली है. आनंद विहार स्टेशन पर मार्च में 2.92 लाख टिकटें मार्च महीने में बिकीं.

36 नई प्रीमियम ट्रेनें
भारतीय रेल 36 प्रीमियम ट्रेनें भी चलाने जा रहा है जिनके किराए डायनैमिक होंगे, यानी वह मांग के हिसाब से घटेंगे या बढ़ेंगे. ये ट्रेनें काफी आरामदेह होंगी और इनमें यात्रा करने वालों के समय की बचत होगी. ये ट्रेनें एसी और नॉन एसी दोनों ही तरह की होंगी. इनकी टिकटें आईआरसीटीसी के जरिए ही कटवाई जा सकेंगी.

Advertisement

रेलवे ने पहले भी ऐसी ट्रेनें ट्रायल के तौर पर चलाई थीं, लेकिन अब ये स्थायी रूप से चलेंगी. इन ट्रेनों की एक खासियत यह होगी कि इनका कोई अधिकृत स्टॉपेज नहीं होगा. ये बहुत भीड़-भाड़ वाले रूटों पर चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के टिकट सामान्य ट्रेनों के टिकटों से दुगनी दरों पर मिलेंगे, लेकिन इनकी दरें कभी पहले से तयशुदा नहीं होंगी.

Advertisement
Advertisement