scorecardresearch
 

ट्रेनों में भी जल्द दिखेंगे प्लेन जैसे टॉयलेट, रेलवे ने बनाया प्लान

अगर परीक्षण सफल होता है तो हवाई जहाजों में देखा जाने वाला वैक्यूम टॉयलेट जल्द ही भारतीय रेलगाड़ियों में भी एक वास्तविकता हो सकता है और इसे 500 डिब्बों में लगाया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ट्रेन से सफर करने वाले लोग अक्सर वहां के शौचालयों में गंदगी की शिकायत करते हैं लेकिन अब भारतीय रेलवे ट्रेनों में हवाई जहाज जैसे शौचालय बनवाने पर विचार कर रहा है. अगर परीक्षण सफल होता है तो हवाई जहाजों में देखा जाने वाला वैक्यूम टॉयलेट जल्द ही भारतीय रेलगाड़ियों में भी एक वास्तविकता हो सकता है और इसे 500 डिब्बों में लगाया जाएगा.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही है. यहां रेलवे विक्रेताओं के लिए एक एप्लीकेशन के शुभारंभ के अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह स्वीकार किया कि वैक्यूम टॉयलेट जैव-शौचालयों का विकल्प हो सकता है. गोयल ने कहा, ‘लोहान जी (रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी) के रेलवे में आने के बाद उन्होंने वैक्यूम टॉयलेट पर एक निर्णय लिया. जैव-शौचालयों में जाम और दुर्गंध की कुछ समस्याएं हुईं. संबंधित विभाग ने कुछ समस्याएं सुलझा ली हैं और बदलाव शुरू किया गया है.’

Advertisement

लोहानी ने कहा कि रेलवे जल्द ही प्रायोगिक आधार पर 500 डिब्बों में ऐसे शौचालय लगाने का काम शुरू करेगा जहां दुर्गंध रोकने के लिए शौचालयों में वैक्यूम की व्यवस्था की जाएगी.

राजधानी जैसे लग्जरी ट्रेनों में पहले से ही काफी आधुनिक बायो-टॉयलेट बनाए गए हैं. राजधानी ट्रेन में तो बाथरूम में गीजर, गर्म और ठंडा पानी को मिक्स करने वाले डिस्पेंसर और ऑटोजेनिटर भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही डिटर्जेंट के साथ परफ्यूम स्प्रे भी बाथरूम में लगाए गए हैं. टॉयलेट को खूबसूरत दिखने के लिए सिंथेटिक मार्बल का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि साधारण ट्रेनों में टॉयलेट की हालत बहुत खराब रहती है, इसके बीच मुसाफिरों की लापरवाही भी एक बड़ा कारण है.  

Advertisement
Advertisement