scorecardresearch
 

किराये में बढ़ोतरी के लिए पीएम मोदी की मंजूरी का इंतजार कर रही है रेलवे

रेल किराया बढ़ने को लेकर रेल मंत्रालय सुर बदल गया है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि किराया बढ़ाने को लेकर मंत्रालय को मोदी की हरी झंडी का इंतजार है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

रेल किराया बढ़ने को लेकर रेल मंत्रालय सुर बदल गया है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि किराया बढ़ाने को लेकर मंत्रालय को मोदी की हरी झंडी का इंतजार है.

Advertisement

गौड़ा ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘किराये के मसले पर मैं प्रधानमंत्री से चर्चा करूंगा. इसके बाद ही फैसला किया जाएगा.’’

रेल बजट में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की मांग करते हुए गौड़ा ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और रेलवे के सीनियर अफसरों के साथ जेटली से बजट पूर्व चर्चा के तहत मुलाकात की. यह पूछने पर कि वह कब प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे तो गौड़ा ने कहा, ‘‘जल्द ही.’’

जेटली के साथ बजट पूर्व चर्चा के बारे में रेल मंत्री ने कहा, ‘‘वित्तमंत्री के साथ सार्थक वार्ता हुई जिन्होंने कुछ उपायों पर सुझाव दिया जो रेल बजट में दिखेगा. हमने और बजट सहयोग मांगा है. राष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए और फंड की जरूरत है.'' गौड़ा ने रेल परियोजना में एफडीआई, पीपीपी और बांड्स जैसे माध्यमों से कोष जुटाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की.

Advertisement

गौरतलब है कि रेलवे को यात्री संभाग में हर महीने करीब 900 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. बीते16 मई को यात्री और माल भाड़े में क्रमश: 14.2 फीसदी और 6.5 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी लेकिन इस अधिसूचना पर कुछ घंटे में ही रोक लगा दी गई और फैसले को अगले रेल मंत्री पर छोड़ दिया गया. रेलवे ने पिछले महीने यात्री एवं माल भाड़े में बढ़ोतरी के जरिये 8000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.

Advertisement
Advertisement