scorecardresearch
 

मौसम ने बदली करवट, दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

राजधानी दिल्ली में कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बूंदाबांदी के बाद फिर से जाड़े का कहर शुरू हो गया है. अचानक ठंड बढ़ गई है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजधानी दिल्ली में रविवार की रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बूंदाबांदी के बाद फिर से ठंड का कहर शुरू हो गया है. अचानक ठंड बढ़ गई है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश के कारण तापमान में फिर से गिरावट हुई है.

Advertisement

वहीं, उत्तराखंड के हल्दवानी में घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी है.

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट होगी, तो वहीं मैदानी इलाकों में रात में तापमान सामान्य से ऊपर रहेंगे और दिन के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. इस समय होने वाली बारिश का सबसे ज्यादा फायदा गेहूं की फसल को होगा, तो वहीं दूसरी तरफ सेब, बादाम और खुबानी की आने वाली फसल के लिए बर्फबारी वरदान साबित होगी.

Advertisement
Advertisement