राजधानी दिल्ली में रविवार की रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बूंदाबांदी के बाद फिर से ठंड का कहर शुरू हो गया है. अचानक ठंड बढ़ गई है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश के कारण तापमान में फिर से गिरावट हुई है.
वहीं, उत्तराखंड के हल्दवानी में घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट होगी, तो वहीं मैदानी इलाकों में रात में तापमान सामान्य से ऊपर रहेंगे और दिन के तापमान में गिरावट देखी जाएगी. इस समय होने वाली बारिश का सबसे ज्यादा फायदा गेहूं की फसल को होगा, तो वहीं दूसरी तरफ सेब, बादाम और खुबानी की आने वाली फसल के लिए बर्फबारी वरदान साबित होगी.