scorecardresearch
 

बारिश और अधूरे कार्य डेंगू के लिए जिम्मेदार: आजाद

दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले डेंगू की बिगडी स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राजधानी में खेल स्थलों पर चल रहा अधूरा कार्य और भारी वर्षा को डेंगू के बढते मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले डेंगू की बिगडी स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राजधानी में खेल स्थलों पर चल रहा अधूरा कार्य और भारी वर्षा को डेंगू के बढते मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

आजाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि डेंगू और पानी का एक दूसरे से घनिष्ट संबंध है. राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिए दिल्ली काफी जगह खुदी पडी है. निर्माण कार्य अधूरा होने तथा भारी वष्रा के कारण डेंगू के मामले बढे हैं. भारी वर्षा के कारण पानी का जमाव अधिक समय तक रहने से मच्छरों को प्रजनन बढ जाता है जो इस रोग को बढाने के लिए जिम्मेदार हैं.

पिछले छह साल में इस बार डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान इस रोग के 36 नये मामलों की पुष्टि होने से इस प्रकार के मामलों की संख्या बढकर 384 पहुंच गयी है.

Advertisement

अब तक डेंगू के जो 384 मामले सामने आये है उनमें दिल्ली नगर निगम के इलाके में 294 मामले, नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र में 62 और बाकि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों और दिल्ली के बाहर के क्षेत्रों के है. निजी क्षेत्र के अस्पताल यह संख्या काफी अधिक बता रहे है.

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अब केवल 50 दिन शेष रह गये है प्रशासन इस बात को लेकर काफी चिंतित है कि अक्टूबर से पहले डेंगू पर पूरी तरह किस प्रकार नियंत्रण पाया जाये. यह महीना डेंगू प्रसार के लिए संवेदनशील माना जाता है.

Advertisement
Advertisement