scorecardresearch
 

खराब मौसम की वजह से वैष्‍णो देवी की यात्रा रोकी गई

जो लोग इन दिनों माता वैष्‍णो देवी की यात्रा पर जाने का इरादा कर रहे हैं, उन्‍हें एक बार फिर से अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए. दरअसल, खराब मौसम की वजह से वैष्‍णो देवी की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है.

Advertisement
X
पहाड़ी पर माता वैष्‍णो देवी का भव्‍य भवन
53
पहाड़ी पर माता वैष्‍णो देवी का भव्‍य भवन

जो लोग इन दिनों माता वैष्‍णो देवी की यात्रा पर जाने का इरादा कर रहे हैं, उन्‍हें एक बार फिर से अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए. दरअसल, खराब मौसम की वजह से वैष्‍णो देवी की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है.

Advertisement

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कटरा से लेकर माता के भवन तक 13 किलोमीटर की यात्रा पर रोक लगा दी गई है. कटरा के आसपास मौसम इन दिनों बेहद खराब है. बीती रात से लेकर अब तक झमाझम बारिश हो रही है. बारिश थमने के फिलहाल आसार कम ही हैं.

माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड के एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर डॉ. मंदीप भंडारी ने कहा कि जो लोग इन दिनों यात्रा पर आना चाह रहे हैं, उन्‍हें अभी यहां नहीं आना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि मौसम सुधरने पर यात्रा फिर शुरू की जाएगी.

गौरतलब है कि दो दिनों पहले ही वैष्‍णो देवी मार्ग पर चट्टान खिसकने से दो महिलाओं समेत तीन लोग जख्‍मी हो गए थे. साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर के ज्‍यादातर इलाके दिन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. जहां तक श्रद्धालुओं की बात है, वे जोखिम उठाकर भी लगभग पूरे साल यात्रा करने की चाह रखते हैं. ऐसे में खराब मौसम में श्राइन बोर्ड को यात्रा रोकने का फैसला करना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement