scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक, फिर बर्फबारी शुरू

हाल ही में हुई भारी बर्फबारी से परेशान जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने दस्तक दे दी है. ऐसा अनुमान है कि ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और इसका असर 31 जनवरी तक बना रहेगा.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में जारी है बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में जारी है बर्फबारी

Advertisement

हाल ही में हुई भारी बर्फबारी से परेशान जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने दस्तक दे दी है. ऐसा अनुमान है कि ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और इसका असर 31 जनवरी तक बना रहेगा.

इस वेदर सिस्टम की वजह से कश्मीर घाटी, कारगिल, लेह, लद्दाख और हिमाचल के जनजातीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला रुक रुक कर जारी रहेगा. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 24 जनवरी की रात से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ था. इसमें काफी तेजी आई 25 और 26 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हुई.

बर्फबारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कश्मीर के कई इलाकों में जिनमें एलओसी के इलाके शामिल हैं. वहां 10 से 12 फीट की भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी इतनी भारी थी कि कई इलाकों में सेना को जान माल का नुकसान उठाना पड़ा. कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी की वजह से बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. ऐसे में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का आ जाना किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं है.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कश्मीर के गांदरबल, बांदीपुरा, कुपवाडा, बारामुला, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, कारगिल, पूंछ और सोफिया में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला 29 जनवरी से तेजी पकड़ेगा. 30 जनवरी को बारिश और बर्फबारी कश्मीर के साथ साथ हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी दर्ज की जाएगी. 31 जनवरी आते-आते कश्मीर के तमाम इलाकों में बर्फबारी और ज्यादा तेज हो जाएगी और ऐसा अनुमान है कि कश्मीर घाटी और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी रिकॉर्ड की जाएगी. इस स्थिति में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी को हिमाचल के जनजाति इलाकों लाहौल स्पीति और किन्नौर में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होगी. 31 जनवरी को चंबा, डलहौजी, कुल्लू-मनाली, काजा, स्पीति और किन्नौर में कई जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर उत्तरकाशी और चमोली के कुछ इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

Advertisement
Advertisement