scorecardresearch
 

बारिश से फसलों को नुकसान, किसान परेशान

रविवार को हुई हल्की बारिश और सोमवार सुबह हुई भारी बारिश उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. कई हिस्सों में खेतों में अत्यधिक पानी के बहाव से गेहूं, सरसों और आलू की फसलें व्यापक रूप से नष्ट हो गई हैं. मैनपुरी जिले में आलू की खुदाई पर बुरा प्रभाव पड़ा है और पानी ने फसल को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement
X
Farmer in field (file)
Farmer in field (file)

रविवार को हुई हल्की बारिश और सोमवार सुबह हुई भारी बारिश उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. कई हिस्सों में खेतों में अत्यधिक पानी के बहाव से गेहूं, सरसों और आलू की फसलें व्यापक रूप से नष्ट हो गई हैं. मैनपुरी जिले में आलू की खुदाई पर बुरा प्रभाव पड़ा है और पानी ने फसल को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement

एटा-कासगंज क्षेत्र में तंबाकू की फसल नष्ट हो गई है. मथुरा जिले में किसानों ने तेज हवाओं के कारण गेहूं की खेती चौपट होने की शिकायत की. फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में किसानों ने कहा कि अत्यधिक बारिश से आलू का रंग फीका पड़ सकता है और यदि खेतों से पानी निकाला नहीं गया, तो फसलें सड़ सकती हैं.

आगरा क्षेत्र में टमाटर, मटर और धनिया जैसी फसलों की खेती भी बर्बाद हो गई है.

आगरा और मथुरा में, सोमवार सुबह तेज बारिश से निचले क्षेत्रों में पानी जमा होने और सड़क यातायात बाधित होने से तेज रफ्तार जिंदगी पर ब्रेक लग गया. इसकी वजह से अपनी अंतिम परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं.

मौसम विभाग ने सोमवार को अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. मंगलवार शाम तक मौसम साफ होने की संभावना है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement