अप्रैल के आखरी दिन राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी से राहत मिली. कई इलाकों में तेज हवाओं और बादलों की गरज के साथ बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम हुआ सुहावना
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में आसमान पर
बादल छाए हुए हैं. तेज हवाएं चल रही हैं और बिजली की कड़क के साथ कई
इलाकों में बारिश रिकॉर्ड हो रही है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
और कर्नाटक में बारिश हुई. केरल दक्षिण, मध्य महाराष्ट्र, उड़ीसा और
अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी पिछले 24 घंटों में बादलों की गड़गड़ाहट
के बीच आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है इस तरह का
मौसम मई के पहले हफ्ते तक बना रहेगा.
मौसम के जानकारों का कहना है कि अप्रैल के आखिरी 10 दिन से मौसम का मिजाज पूरी तरीके से बदला हुआ रहा. हालांकि अप्रैल के पहले पखवाड़े में पड़ी जोरदार गर्मी से ऐसा लग रहा था कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी अपना कहर बरपाएगी. अप्रैल खत्म होते-होते पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला अभी भी जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्त उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर तापमान अपने सामान्य स्तर या इससे नीचे हैं.
और होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है.
खासकर जम्मू-कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर , पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई
जगहों पर तेज हवाओं रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. अनुमान है कि
बदला हुआ मौसम मई के पहले पखवाड़े तक अपना असर दिखाता रहेगा. यानी
मई के महीने में लोगों को झुलसाती गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नजर आ
रही है.