scorecardresearch
 

बारिश से बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, मरने वालों की तादाद एक हजार के पार

स्वाइन फ्लू का कहर अभी थमा भी नहीं था कि दिल्ली-मुंबई की बारिश ने इस जानलेवा बीमारी का खतरा और बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बाद स्वाइन फ्लू का वायरस अब और घातक हो जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

स्वाइन फ्लू का कहर अभी थमा भी नहीं था कि दिल्ली-मुंबई की बारिश ने इस जानलेवा बीमारी का खतरा और बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बाद स्वाइन फ्लू का वायरस अब और घातक हो जाएगा.

Advertisement

मुंबई में शनिवार को बारिश हुई थी, जबकि दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. इस बीच देशभर में H1N1 वायरस से मरने वालों की तादाद 1041 तक पहुंच गई है. बीमार लोगों का आंकड़ा 19 हजार को पार कर चुका है.

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 100 ताजा मामले
राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 100 ताजा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में इस साल अब तक कुल 2891 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 475 मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 100 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. स्वाइन फ्लू के चलते दिल्ली में अब तक पांच साल की एक बच्ची समेत 10 लोगों की जान जा चुकी है. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, पांच वर्ष की आलिशा H1N1 वायरस से पीड़‍ित थी और हिंदूराव अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement