scorecardresearch
 

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

बीते 24 से 48 घंटों में दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मैदानी इलाकों के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है और यहां पर कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है.

Advertisement
X
उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज
उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज

Advertisement

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के एक बड़े इलाके में बादलों की आवाजाही के बीच मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. राजधानी दिल्ली में आसमान पर काले-काले बादलों की आवाजाही बनी हुई है. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटों तक चलता रहेगा.

अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस
बादलों की आवाजाही और बारिश के चलते दिन के तापमान में खासी गिरावट देखी जा रही है. यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. सुहाने मौसम के बीच लोगों को मई की गर्मी से छुटकारा मिला गया है.

अरब सागर से आ रही हैं नम हवाएं
राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, पानीपत, रोहतक और मुजफ्फरनगर में भी मौसम का मिजाज सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में आई तब्दीली के पीछे अरब सागर से आ रही नम हवाओं को जिम्मेदार माना जा सकता है.

Advertisement

उत्तर-पश्चिम भारत में बदला मौसम
दरअसल इस समय उत्तर भारत के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मौजूद है और ऐसे में अरब सागर से आ रही नम हवाएं मैदानी इलाकों में बादल बना रही हैं. चूंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, लिहाजा उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बदल चुका है. बादलों की गरज के बीच कई जगहों पर बारिश हो रही है.

बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
बीते 24 से 48 घंटों में दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मैदानी इलाकों के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है और यहां पर कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है.

गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच-छह दिनों तक हीटवेव से लोगों को पूरी तरह से निजात मिली रहेगी. अरब सागर से आ रही नम हवाओं का असर बना रहेगा और इस वजह से दिन के तापमान ज्यादातर जगहों पर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहेंगे. जहां एक तरफ उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में मानसून और आगे बढ़कर खाड़ी में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है.

Advertisement

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले दो तीन दिनों में कम दबाब का क्षेत्र बनेगा जिसके और ज्यादा ताकतवर होने के आसार हैं. इन स्थितियों में मौसम वैज्ञानिक बंगाल की खाड़ी पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement