scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार

दिल्ली-एनसीआर में ताजा बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है. सोमवार को शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला मंगलवार शाम को भी जारी रहा. इसके चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली-एनसीआर में ताजा बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है. सोमवार को शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला मंगलवार शाम को भी जारी रहा. इसके चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के निदेशक बीपी यादव का कहना है, 'अगले पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है. कुछ दिनों में भारी तो कुछ में कम बारिश दर्ज की जाएगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मानसून अगले तीन चार दिनों तक सक्रिय रहेगा. इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी राहत मिलेगी.'

गरमी से था जीना मुहाल
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पारा आसमान छू रहा था. गरम हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. कुछ दिनों से उमस भरा मौसम बना हुआ था. बादल तो छा रहे थे, लेकिन बारिश का नामो-निशान नहीं था. पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है.

बारिश से ट्रैफिक प्रभावित
सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पानी जमा हो गया और इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा. सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement