scorecardresearch
 

उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली, पुजारियों का केदारनाथ जाना टला

खराब मौसम की वजह से केदारनाथ में साफ-सफाई पर आज ब्रेक लग गया है. आज पुजारियों के एक दल को केदारनाथ जाना था लेकिन बारिश की वजह से मंदिर समिति टीम ने वहां जाने का अपना कार्यक्रम फिलहाल रोक दिया है.

Advertisement
X
केदारनाथ
केदारनाथ

Advertisement

खराब मौसम की वजह से केदारनाथ में साफ-सफाई पर आज ब्रेक लग गया है. आज पुजारियों के एक दल को केदारनाथ जाना था लेकिन बारिश की वजह से मंदिर समिति टीम ने वहां जाने का अपना कार्यक्रम फिलहाल रोक दिया है.

सूत्रों के अनुसार केदारनाथ में साफ-सफाई के लिए मंदिर समिति के 20 सदस्य जाने वाले थे. साथ ही शुद्धिकरण के बाद वहां हवन करने की भी तैयारी थी लेकिन मौसम ने इरादों पर पानी फेर दिया.

केदारनाथ में साफ सफाई और हवन के बाद उखीमठ में विराजमान भोग मूर्ति को मंदिर के भीतर ले जाया जाएगा. अभी ऊखीमठ के मंदिर में भोलेनाथ की आंशिक पूजा हो रही है.

Advertisement
Advertisement