scorecardresearch
 

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है. दिल्ली और एनसीआर में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.1 मिमी बारिश हो चुकी है.

Advertisement
X

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है. दिल्ली और एनसीआर में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.1 मिमी बारिश हो चुकी है. हालांकि बारिश की वजह से तापमान में अभी गिरावट नहीं आई है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 13 ड्रिग्री रिकॉर्ड किया गया. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का तापमान घटेगा और 5 तारीख से ठंड बढ़ जाएगी.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार और यूपी के कई शहरों में भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कोहरा एक बार फिर दबिश दे सकता है. उत्तर प्रदेश में तकरीबन सभी जगहों पर कई घंटों से बरसात हो रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार से बारिश हो रही है और वाराणसी भी आसमान से गिर रही बारिश की बूंदों से भींग रहा है.

मौमस विभाग ने आशंका जताई है कि 5 जनवरी से सर्दी एक फिर से बढ़ेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement