उत्तर प्रदेश चुनाव में हार के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उस तरह का माहौल नहीं मिल पा रहा जिस तरह से वह पार्टी को चलाना चाहते हैं. राज बब्बर ने 'आज तक' से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का वक्त आ गया है, हमें एक नए आंदोलन साथ पार्टी को मैदान में लेकर उतरना चाहिए. अगर राहुल गांधी बदलाव करना चाहते हैं तो वह पार्टी के भीतर बदलाव कर सकें.
राज बब्बर के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी पहले ही कह चुकी हैं कि राहुल गांधी को उनकी टीम बनाने का मौका दिया जाना चाहिए और साथ में उन्हें अपने तरीके से काम करने की ज्यादा छूट मिलनी चाहिए. फिलहाल राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने अमेरिका गए हुए हैं जहां सोनिया गांधी का उपचार चल रहा है.
आपको बता दें पार्टी के भीतर और बाहर भी राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने की आवाज तेज हो रही है. वहीं पार्टी में एक तबका ऐसा भी है जो लगातार राहुल गांधी की क्षमताओं पर सवाल उठाया रहा है. ऐसे कयास हैं कि जल्द से जल्द राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. यूपी में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी आत्ममंथन के दौर स गुजर रही है.