कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में 5 और मुंबई में 12 रुपये में खाना मिलने की बात कही तो विपक्ष को एक बार फिर हमला करने का मौका मिल गया. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता राज बब्बर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुक अब्दुल्ला पर गुरुवार को जमकर हमला बोला.
राज बब्बर के मुंबई में 12 रुपये में भरपेट खाना मिलने वाले बयान पर संजय राउत ने कहा, 'राज बब्बर पहले एक्टिंग किया करते थे. आजकल राजनीति में आने के बाद ओवर एक्टिंग कर रहे हैं. ये गरीबों के साथ मजाक है. मुंबई में 12 रुपये में खाना मिलना तो दूर आजकल वड़ापाव भी नहीं मिलता.'
फारुक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'वे तो खुद को कश्मीर का राजा मानते हैं. अगर वाकई में पांच रुपये में खाना मिलता तो जम्मू-कश्मीर के लोग घर छोड़कर बाहर कमाने नहीं जाते.'
संजय राउत ने कहा, 'देश में कितनी महंगाई है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि आज कल कांग्रेसी घोटाले भी कई लाख करोड़ों के करते हैं. जबकि पहले यह आंकड़ा सिर्फ लाखों में होता था. अब जब कांग्रेस नेताओं के लिए घोटाले में इतनी महंगाई आ गई तो आम जनता के लिए महंगाई नहीं आई है क्या?'
बीजेपी को भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को भला-बुरा कहने का मौका मिल गया. पार्टी नेता मिनाक्षी लेखी ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने पार्टी के नेताओं के 100-100 रुपये देना चाहिए. एक प्रतियोगिता रखना चाहिए.... मानो या न मानो..विदेशी प्रोग्राम 'Ripley's Believe It or Not!' का देसी वर्जन. कैमरे पर यह कैद करना चाहिए कि उस पैसे को कौन नेता सबसे ज्यादा दिन तक चलाता है?'
गौर करने वाली बात है कि सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के नेता रशीद मसूद ने कहा था कि दिल्ली में मात्र 5 रुपये में भरपेट खाना मिलता है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने बुधवार को यह दावा किया था कि आज भी मुंबई में पूरा भोजन 12 रुपये में करना संभव है. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि महज 5 रुपये में भी खाना मिल जाता है. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.