scorecardresearch
 

राज बब्‍बर कांग्रेस में शामिल

समाजवादी पार्टी के बागी सांसद राज बब्‍बर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले यह बात कही जा रही थी कि राज बब्‍बर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले हैं. राज बब्‍बर ताजनगरी आगरा से सांसद चुने गए थे.

Advertisement
X
राज बब्‍बर
राज बब्‍बर

फिल्‍म अभिनेता और समाजवादी पार्टी के बागी सांसद राज बब्‍बर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले यह बात कही जा रही थी कि राज बब्‍बर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले हैं. राज बब्‍बर ताजनगरी आगरा से सांसद चुने गए थे.

समाजवादी पार्टी के अंदरूनी मतभेदों की वजह से 2006 में राज बब्‍बर ने पार्टी छोड़ दी थी. वैसे राज बब्‍बर कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे और उनके शामिल होने की अटकले बीच-बीच में चलती रहती थी. लोकसभा चुनाव में उत्‍तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस में सीट बंटवारे को बातचीत जारी है. इसी का मौका देखते हुए राज बब्‍बर रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.

56 वर्षीय राज बब्‍बर आगरा से दो बाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा सांसद चुने गए. अमर सिंह से हुई वैचारिक मतभेद के बाद राज बब्‍बर ने पार्टी छोड़ दी. बाद में समाजवादी पार्टी ने भी बब्‍बर को पाटी से निष्‍काषित कर दिया. दादरी जमीन विवाद मसले पर राज बब्‍बर पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पार्टी जन मोर्चा के भी करीब हुए थे.

अभिनेता से नेता बने राज बब्‍बर आज भी कुछेक फिल्‍मों में नजर आते हैं. अपने समय की मशहूर अदाकारा स्मिता पाटिल उनकी पत्‍नी थी.

Advertisement
Advertisement