कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने महबूबा मुफ्ती के भगवा ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खेल-खेल होता है. साथ ही उन्होंने जायरा वसीम के मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने महबूबा मुफ्ती के उस ट्वीट की खिल्ली उड़ाई, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के हाथों हुई हार को भगवा रंग की वेशभूषा से जोड़ा था. राज बब्बर ने कहा, 'यह सब छिछोरी बातें हैं. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. खेल-खेल होता है, कोई हारा कोई जीता है. हम जीते भी हैं.'
वहीं राज बब्बर से जब जायरा वसीम मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं बड़ी विनम्रता से कहूंगा, मैं जायरा वसीम के बारे में नहीं जानता हूं. ना ही मुझे इसका कोई ज्ञान है. यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है.'Call me superstitious but I’d say it’s the jersey that ended India’s winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
टीएमसी सांसद नुसरत जहां के मामले में मौलवियों की टिप्पणी पर राज बब्बर ने कहा, 'धार्मिक लोग धर्म की बात करते हैं लेकिन उसने दिल का फैसला लिया है. उसने दिल की बात मानी है. हमें उसका सम्मान करना चाहिए.'