फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सिने स्टार राजबब्बर ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू तथा सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव को 85,343 मतों के भारी अंतर से पराजित कर यह सीट सपा से छीन ली. कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को कुल 3,12,728 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी सपा की डिम्पल यादव को 2,27,385 मत प्राप्त हुए हैं.
अखिलेश यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई थी सीट
यह सीट सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई थी. अखिलेश ने फिरोजाबाद व कन्नौज दो स्थानों से लोकसभा का चुनाव जीता था. बाद में उन्होने फिरोजाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था. सपा ने यहां से अखिलेश की पत्नी डिम्पल को उम्मीदवार बनाया था. फिरोजाबाद लोकसभा सीट पिछले कई चुनावों से सपा के खाते मे जाती रही और वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने लगभग 68 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी. अखिलेश यादव ने दो लोकसभा सीटें जीती थी इसलिए उन्होने फिरोजाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया और इस सीट पर अपनी पत्नी डिम्पल यादव को चुनाव मैदान मे उतारा था.
मुलायम ने झोंक दी थी अपनी पूरी ताकत
सपा मुखिया ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए अपनी पुत्रवधू के चुनाव प्रचार मे अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. यहां पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ,रामगोपाल यादव, सपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा, जया बच्चन एवं अभिनेता संजय दत्त चुनाव प्रचार मे उतरें जबकि अखिलेश यादव पूरी तरह यहीं जमे रहे. कांग्रेस ने इस बार यह उपचुनाव मुलायम सिंह यादव के परिवारवाद और विकास के नाम पर लड़ा था और वह यहां के मतदाताओं को रिझाने में सफल भी रही. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महाससचिव सांसद राहुल गांधी तथा सिने स्टार सलमान खान और गोविन्दा को चुनाव प्रचार में उतार कर सपा को चुनौती दी थी.