scorecardresearch
 

शिल्पा के बर्थडे पर राज कुंद्रा ने दी बधाई, माफी मांगी

राजस्थान रॉयल्य के सह-मालिक राज कुंद्रा ने शनिवार को अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को जन्मदिन की बधाई तो दी ही, साथ ही आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर उठे विवादों के लिए माफी भी मांगी.

Advertisement
X
Raj Kundra and Shilpa Shetty
Raj Kundra and Shilpa Shetty

राजस्थान रॉयल्य के सह-मालिक राज कुंद्रा ने शनिवार को अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को जन्मदिन की बधाई तो दी ही, साथ ही आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर उठे विवादों के लिए माफी भी मांगी.

Advertisement

कुछ दिन पहले ब्रिटिश नागरिक राज कुंद्रा का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में सामने आया था. पुलिस ने यह दावा किया था कि कुंद्रा ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की बात कबूल कर ली है.

शिल्पा के ट्विटर पेज पर कुंद्रा ने जन्मदिन की बधाई देने के साथ माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी खूबसूरत पत्नी को जन्मदिन की बधाई. उस सभी बकवास के लिए माफी, जिससे तुम्हें पिछले दिनों गुजरना पड़ा. सच सामने आयेगा.’

बता दें कि राज कुंद्रा को सट्टेबाजी का दोषी पाए जाए जाने पर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी में अपना हिस्सा गंवाना पड़ सकता है. कुंद्रा ने महानायक अमिताभ बच्चन को शिल्पा को शुभकामना देने के लिये धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद. शिल्पा के जन्मदिन पर आपके संदेश से उसे इतनी खुशी हुई, जितनी किसी और के संदेश से नहीं. उसके लिए यह बहुत मायने रखता है.’

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी शिल्पा को बधाई दी. रहाणे ने कहा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. भगवान आपको तमाम खुशियां और प्रेम दे.’

Advertisement
Advertisement