scorecardresearch
 

राज ठाकरे के बेटे के नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पुलिस से शिकायत की है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पार्टी प्रमुख के बेटे के नाम पर कथित रूप से एक फर्जी एकाउंट बनाया गया और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बारे में ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां की गईं.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पुलिस से शिकायत की है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पार्टी प्रमुख के बेटे के नाम पर कथित रूप से एक फर्जी एकाउंट बनाया गया और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बारे में ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां की गईं.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि पार्टी ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय को एक लिखित शिकायत दी है जिसे जांच के लिए साइबर प्रकोष्ठ के पास भेजा गया है. शिकायत में कहा गया कि फेसबुक पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित के नाम पर एक फर्जी एकाउंट बनाया गया और अंबेडकर के बारे में ‘आपत्तिजनक’ सामग्री डाली गई.
पार्टी के एक कार्यकर्ता ने फर्जी एकाउंट के बारे में राज का ध्यान आकषिर्त कराया जिसके बाद पुलिस से गुहार लगाई गई. इसी तरह के एक मामले में ठाणे जिले से सटे पालघर कस्बे में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें एक स्थानीय अखबार के नाम पर फेसबुक पर बनाये गये एक फर्जी एकाउंट पर दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से संबंधित कुछ ‘आपत्तिजनक’ सामग्री डाली गई.

‘पालघर मिरर’ के संपादक मोहम्मद हुसैन नाडी सरवर खान ने शिकायत में कहा कि उनके अखबार के नाम पर फेसबुक पर एक फर्जी एकाउंट खोला गया है और ठाकरे के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां डाली गईं.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को पालघर के एक किशोर सुनील विश्वकर्मा को पुलिस द्वारा इस संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया कि उसने राज ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. पुलिस ने कहा कि 19 वर्षीय किशोर को अगले दिन छोड़ दिया गया क्योंकि पुलिस ने पाया कि कुछ अन्य लोगों ने उसके नाम से एक फर्जी एकाउंट बनाया था.

Advertisement
Advertisement