scorecardresearch
 

राज ठाकरे और एमएनएस माफी मांगे: शिव सेना

एतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को राज ठाकरे द्वारा अपने भाषण में वीटी कहे जाने को लेकर शिव सेना ने नाराजगी जताई है. शिव सेना के संयज राउत ने कहा है कि इसके लिए राज ठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस को माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
X

एतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को राज ठाकरे द्वारा अपने भाषण में वीटी कहे जाने को लेकर शिव सेना ने नाराजगी जताई है. शिव सेना के संयज राउत ने कहा है कि इसके लिए राज ठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस को माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

मुंबई को अगर कोई बांबे बोल दे तो राज ठाकरे की त्यौरियां चढ़ जाती हैं लेकिन बुधवार को जब वो मुंबई के एतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचे तो उसे बार बार वीटी यानी विक्टोरिया टर्मिनस बोलते रहे. राज ठाकरे के इस बात पर शिव सेना खफा है. शिव सेना ने राज ठाकरे से माफी की मांग की है.

शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे का यह अपराध मुंबई को बाम्‍बे कहने जैसा है. राज ठाकरे ने ऐसा कहकर भारी अपराध किया है. इसके लिए राज ठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस को माफी मांगनी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement