एतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को राज ठाकरे द्वारा अपने भाषण में वीटी कहे जाने को लेकर शिव सेना ने नाराजगी जताई है. शिव सेना के संयज राउत ने कहा है कि इसके लिए राज ठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस को माफी मांगनी चाहिए.
मुंबई को अगर कोई बांबे बोल दे तो राज ठाकरे की त्यौरियां चढ़ जाती हैं लेकिन बुधवार को जब वो मुंबई के एतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचे तो उसे बार बार वीटी यानी विक्टोरिया टर्मिनस बोलते रहे. राज ठाकरे के इस बात पर शिव सेना खफा है. शिव सेना ने राज ठाकरे से माफी की मांग की है.
शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे का यह अपराध मुंबई को बाम्बे कहने जैसा है. राज ठाकरे ने ऐसा कहकर भारी अपराध किया है. इसके लिए राज ठाकरे और उनकी पार्टी एमएनएस को माफी मांगनी चाहिए.