scorecardresearch
 

आतंकवादी नहीं हैं शाहरुख, वानखेड़े में मिले प्रवेश: राज ठाकरे

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए और इस तरह का प्रतिबंध एक ‘बचकाना’ हरकत है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए और इस तरह का प्रतिबंध एक ‘बचकाना’ हरकत है.

Advertisement

राज ने संवाददाताओं से कहा, ‘उस समय जो कुछ भी हुआ वह गलत था. अब वह अध्याय बंद हो चुका है. उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में जाने की अनुमति मिलनी चाहिए. वह आतंकवादी नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि इस तरह की बचकाना हरकत रूकनी चाहिए और उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए.

इससे पहले, एमपीसीसी ने भी वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान के प्रवेश पर प्रतिबंध के फैसले पर पुनर्विचार की अपील की. अभिनेता ने पिछले साल टी-20 लीग के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सुरक्षा गार्ड और एमसीए अधिकारी के साथ गलत बर्ताव किया था.

Advertisement
Advertisement