महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले MNS सुप्रीमो राज ठाकरे एक बार फिर विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. राज ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज किया गया. राज पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर भारतीयों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया. मुंबई पुलिस ने धारा 505 (1)(b) और 506 के तहत केस दर्ज किया है.
ऐसा नहीं है कि राज ठाकरे पर पहली बार इस तरह के आरोप लगे हों. राज लंबे अरसे से यूपी, बिहार समेत उत्तर भारतीयों के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. दरअसल, उनकी पूरी सियासत ही 'मराठी मानुष' के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसा लगता है कि वे जान-बूझकर उत्तर भारतीयों के विरोध में बयान देते हैं, जिससे उनका वोट बैंक बना रहे.
बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि MNS सुप्रीमो इस बार भी कानून के शिकंजे से साफ बच निकलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.