उत्तर भारतीयों के खिलाफ़ जहर उगलने वाले एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के चहेतों की फेहरिस्त में उत्तर भारतीयों का बोलबाला है. राजनीतिक फायदे के लिए अमिताभ बच्चन पर हमले करने वाले राज असल में बिग बी के फैन हैं.
अमिताभ सबसे ज़्यादा पसंद
अगर आपको लगता है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे इन गैर मराठी हस्तियों पर निशाना साध रहे हैं, तो अपनी ये ग़लतफहमी दूर कर लीजिए. राज एक मराठी शो में महेश मांजरेकर के पूछने पर अपनी पसंसीदा हस्तियों की लिस्ट बताते हैं. विले पार्ले के इस गणेशोत्सव में जनता दरबार लगा, तो हर कोई ये जानकर हैरान रह गया कि जिस अमिताभ बच्चन के खिलाफ राज ठाकरे ने मोर्चा खोल रखा था, वही अमिताभ उनको सबसे ज़्यादा पसंद हैं.
हेमा मालिनी पसन्द है
बात पसंदीदा हीरोइन की हो, तो भी मी मराठी का झंडा उठाने वाले राज ठाकरे की पसंद गैरमराठी ही है. उन्हें माधुरी तो पसंद है. लेकिन हेमा मालिनी में एक देवी का सा चेहरा दिखता है. राज कहते हैं 'मैंने एक बार उसका कार्यक्रम देखा था कमाल का... दुर्गा नृत्य. ...देखते ही रोंगटे खडे हो जाते हैं.
आरडी बर्मन के संगीत के शौकीन
राज ठाकरे ने ये भी खुलासा किया कि वो गैरमराठी हृषिकेश मुखर्जी की फिल्मों और दूसरे गैरमराठी आरडी बर्मन के संगीत के शौकीन हैं.
अटल, जार्ज फर्नांडीस पसन्द
अब ज़रा जान लीजिए कि उत्तर भारतीयों पर हमले की राजनीति करने वाले राज ठाकरे की पसंद के नेता हैं. अटल बिहारी वाजपेयी, जार्ज फर्नांडीस, श्रीपाद अमृत डांगे. कई मामलों मे शरद पंवार भी अच्छे लगते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर भारतीय हैं और जॉर्ज फर्नांडीस की सियासी कर्मभूमि है बिहार. और ये दोनों नेता राज ठाकरे को दिल से पसंद हैं.
दिल से नहीं दिमाग से राजनीति
अब राज के दिल की बात जानकर उत्तर भारतीय किसी गलतफहमी में ना रहें, इसलिए उन्होंने लगे हाथ ये भी बता दिया कि वो राजनीति दिल से नहीं दिमाग से करते हैं. इसलिए दिल भले उत्तर भारत का दीवाना हो, राज के दिमाग में उत्तर भारतीयों के लिए भरे ज़हर का स्टॉक कम नहीं हुआ है.