बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे अब एनडीए में नहीं शामिल होंगे. यानी उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में अकेले ही महाराष्ट्र के चुनावी रण में उतरेगी. महाराष्ट्र में बीजेपी अब शिवसेना, रिपब्लिकन पार्टी और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के उस दावे को तब और बल मिल गया, जब स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के चीफ राजू शेट्टी ने एनडीए का दामन थाम लिया. मालूम हो कि हाल में राजनाथ सिंह ने कहा था कि महाराष्ट्र में एनडीए के साथ जल्द ही एक और पार्टी शामिल हो सकती है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज से दो साल पहले जब गुजरात गए थे, तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के सम्मान में तारीफों के पुल बांध दिए थे. तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भविष्य में एनडीए के साथ राज आ सकते हैं. लेकिन शेट्टी के एनडीए में आने के बाद ऐसी सभी अटकलों पर विराम लग गया है.