महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शहर में मलेरिया फैलने के लिए अन्य राज्यों से आने वालों लोगों पर आरोप लगाया. मुंबई में इस बीमारी से अब तक 40 मौतें हो चुकी हैं.
एक कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कहा, ‘‘गंदी अवैध झुग्गियों की वजह से डेंगू और मलेरिया शहर में तेजी से फैल रहा है जिसमें केवल प्रवासी रहते हैं .’’ उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक अस्पताल बाहरी लोगों ने घेर रखे हैं जिसकी वजह से मराठी लोगों के लिए वहां बिल्कुल जगह नहीं बची है.