scorecardresearch
 

राज ठाकरे ने उठाए सानिया की शादी पर सवाल

चाचा बाल ठाकरे की तर्ज पर अब राज ठाकरे ने भी सानिया मिर्जा की शादी पर सवाल उठाए हैं. राज ठाकरे ने सानिया को नासमझ बताते हुए कहा कि बेहतर होगा सानिया अब भारत की तरफ से टेनिस ना खेले.

Advertisement
X

चाचा बाल ठाकरे की तर्ज पर अब राज ठाकरे ने भी सानिया मिर्जा की शादी पर सवाल उठाए हैं. राज ठाकरे ने सानिया को नासमझ बताते हुए कहा कि बेहतर होगा सानिया अब भारत की तरफ से टेनिस ना खेले.

Advertisement

मुंबई की एक सभा में राज ठाकरे ने सानिया के पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करने के फैसले पर सवाल किए. साथ ही उन्होंने ये भी फरमान सुना दिया कि सानिया को अब भारत की तरफ से टेनिस खेलना छोड़ देना चाहिए.

राज ने कहा, 'हमलोगों को कई मुद्दों पर कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन हमलोग सानिया मिर्जा के बारे में बात कर रहे हैं. सानिया किससे शादी करती है ये उसका निजी मामला है. लेकिन क्या उसमें इतनी समझ भी नहीं है कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में वो अपना हमसफर नहीं खोज सकी जो उसे दूसरे देश से मंगाना पड़ा. अब उसे भारत के तरफ से टेनिस खेलना छोड़ देना चाहिए.'

इससे पहले शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे भी सानिया मिर्जा के खिलाफ सामना में लिख चुके हैं. अब मुद्दा भले सियासत के बजाय सानिया की शादी का हो लेकिन राज ठाकरे भला अपने चाचा से कैसे पीछे रहें.

Advertisement
Advertisement