चाचा बाल ठाकरे की तर्ज पर अब राज ठाकरे ने भी सानिया मिर्जा की शादी पर सवाल उठाए हैं. राज ठाकरे ने सानिया को नासमझ बताते हुए कहा कि बेहतर होगा सानिया अब भारत की तरफ से टेनिस ना खेले.
मुंबई की एक सभा में राज ठाकरे ने सानिया के पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करने के फैसले पर सवाल किए. साथ ही उन्होंने ये भी फरमान सुना दिया कि सानिया को अब भारत की तरफ से टेनिस खेलना छोड़ देना चाहिए.
राज ने कहा, 'हमलोगों को कई मुद्दों पर कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन हमलोग सानिया मिर्जा के बारे में बात कर रहे हैं. सानिया किससे शादी करती है ये उसका निजी मामला है. लेकिन क्या उसमें इतनी समझ भी नहीं है कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में वो अपना हमसफर नहीं खोज सकी जो उसे दूसरे देश से मंगाना पड़ा. अब उसे भारत के तरफ से टेनिस खेलना छोड़ देना चाहिए.'
इससे पहले शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे भी सानिया मिर्जा के खिलाफ सामना में लिख चुके हैं. अब मुद्दा भले सियासत के बजाय सानिया की शादी का हो लेकिन राज ठाकरे भला अपने चाचा से कैसे पीछे रहें.