महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ सुलह की संभावना पर कोई भी टिप्पणी करने से कन्नी काट ली जबकि महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में सुलह की अटकलें जोरों पर हैं.
अखिल भारतीय मराठी काटूर्निस्ट सम्मेलन का उद्घाटन करने आए राज ठाकरे ने दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे का कार्टून बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कलाकार के रूप में अपने विकास में चाचा के योगदान को याद किया.
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साक्षात्कार में उद्धव के सुलह की पेशकश को लेकर सभागार में राज ठाकरे की प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उन्होंने कहा, ‘मुझे मालूम है कि पत्रकार मुझसे क्या सुनना चाहते हैं लेकिन आज यहां मैं कुछ नहीं कहने जा रहा.’
इसी बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि राज ठाकरे एवं उद्धव ठाकरे के लिए सुलह का राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के गठजोड़ पर कुछ असर नहीं पड़ेगा. पाटिल ने वड़ोदरा में कहा, ‘राकांपा-कांग्रेस गठजोड़ दो बार से निर्वाचित होता आ रहा है. तो अगर उद्धव एवं राज साथ आते हैं तो भी उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’