महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के खिलाफ अपने रुख को नरम करने के साथ ही आईपीएल मैचों पर निशाना साधा है.
बीते कुछ दिनों के दौरान राज और राकांपा नेताओं में जमकर वाकयुद्ध देखने को मिला है. राज ने एक बयान में कहा कि वह किसी तरह का टकराव नहीं चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं अपना काम कर रहा हूं. मैं राकांपा की राजनीतिक रूप से निंदा कर रहा हूं.’ राज ने कहा कि महाराष्ट्र में सूखे की भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य में आईपीएल मैच नहीं होने चाहिए.