scorecardresearch
 

'मंथन' में बोले राज ठाकरे- झूठ बोलने वालों की पार्टी है BJP

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत से ज्यादा वह कांग्रेस ही हार थी और इसका श्रेय राहुल गांधी को जाता है. यही नहीं, उन्होंने बीजेपी को झूठ बोलने वालों की पार्टी भी करार दिया.

Advertisement
X
'मुंबई मंथन' के दौरान राज ठाकरे
'मुंबई मंथन' के दौरान राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत से ज्यादा वह कांग्रेस ही हार थी और इसका श्रेय राहुल गांधी को जाता है. यही नहीं, उन्होंने बीजेपी को झूठ बोलने वालों की पार्टी भी करार दिया.

Advertisement

मनसे प्रमुख ने 'मुंबई मंथन' के मंच से अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि देश में ऐसा कोई आदमी नहीं है जो अपने राज्य से ऊपर उठकर पूरे देश की सोचता हो. उन्होंने कहा, 'जरूरत है कि सभी अपने राज्य की सोचें. राज्य का विकास करें, राज्य का विस्तार करें. देश का विकास अपने आप होगा.' राज्य सरकार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि बीते एक साल में सिर्फ फड़नवीस और उनके मंत्रियों के अच्छे दिन आए हैं.

पढ़ें, राज ठाकरे से पूरी बातचीत-

क्या राज ठाकरे का राज आएगा?
राज ठाकरे: हार जीत तो होती रहती है.

नरेंद्र मोदी की जीत का भी एनालिसिस होना चाहिए. नरेंद्र मोदी नहीं जीते, कांग्रेस की हार हुई है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह राहुल गांधी को जाता है. बहुत सारी चीजें थी जिनसे उन्हें जीत हासिल हुई. महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो छह महीने ही बीते थे. तब तक माहौल था. दिल्ली में चुनाव हुआ. बिहार में संभल नहीं रहा. माहौल बदलता रहता है.

Advertisement

महाराष्ट्र में जो बीजेपी की जीत हुई, उसमें आप भी ब्रांड एंबेसडर थे. आपके विचार बदल गए?
जब मैं गुजरात गया था तब भी एक बात कही थी कि जिस तरह से ये आदमी अपने राज्य की तरफ देख रहा है वह अच्छी बात है. आपने पहले कहा कि 100 दिन में अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब कह रहे हैं 5 साल लगेंगे, कभी कह रहे हैं 25 साल लगेंगे. ये तो झूठ बोलेने की बात है. ये झूठों की पार्टी है.

देवेंद्र फड़नवीस छह हजार करोड़ की बात करते हैं, कहां से लाएंगे पैसा. महाराष्ट्र सूखा ग्रस्त है.

सरकार ने टोल फ्री किया, फड़नवीस कह रहे हैं क‍ि उनकी सरकार अच्छी चल रही है?
कहां टोल बंद हुआ. कौन से टोल बंद हुए उस पर वो बात नहीं कर रहे हैं. शिवसेना के साथ जिस तरह सरकार चल रही है उस तरह तो पति-पत्नी में भी झगड़ा नहीं होता. जिनको मंत्री पद मिला उनके अच्छे दिन आ गए हैं. फड़नवीस जी के अच्छे दिन आए हैं.

आपने कहा था कि राष्ट्रीय पार्टी को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए
मैंने सही कहा था. प्रधानमंत्री गुजरात की बात करते हैं. अच्छी बात है. लेकिन आज वो बुलेट ट्रेन की बात करते हैं तो वह मुंबई से अहमदाबाद जाएगी. क्या करेंगे लोग रोज अहमदाबाद जाकर. वह चेन्नई क्यों नहीं जाएगी. सरकार काम करने की बजाय ये बंद करो, वो बंद करो में व्यस्त हैं. प्रधानमंत्री परदेश में ही रहते हैं. मैंने कल सुना कि कोई बजरंगी भाईजान पार्ट-2 आ रही है, जिसमें सलमान खान प्रधानमंत्री को लेकर वापस देश आ रहे हैं.

Advertisement

हर आदमी को अपने राज्य के प्रति प्यार होता है. मैंने यही बात अमिताभ बच्चन के लिए भी कहा था. मेरा उनसे कोई झगड़ा नहीं था. जब उनको अपने राज्य से प्यार है तो राज ठाकरे को भी महाराष्ट्र से प्यार है. मैंने ह्यूमरस अंदाज में कुछ कहा था, अब समझ में नहीं आई तो क्या कहूं. मैंने अमिताभ के बारे में कुछ गलत नहीं कहा.

हर आदमी आज अपने राज्य और अपने विधानसभा के बारे में सोच रहा है. कोई ऐसा आदमी है जो यह सोचे की यह मेरा देश है, सभी मेरे अपने हैं. यह यूरोप जैसा है, यहां अलग-अलग राज्य नहीं अलग-अलग देश हैं.

महाराष्ट्र ने आज तक जो भी बात की है वो देश के लिए की है. यहां से जो भी विचार गया है देश के लिए गया है. चाहे शिवाजी हों या सावरकर. मैने अपनी पार्टी का नाम भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना रखा है. अगर हर राज्य के लोग अपने राज्य की तरफ देखें. हर राज्य का विकास हो, विस्तार हो तो देश का ही विस्तार होगा.

पीएम कहते हैं वो यूपी में विकास करना चाहते हैं?
अगर चाहते हैं तो करो. हम आलोचना करते हैं तो तारीफ भी करेंगे.

क्षेत्रीय दल होने के नाते आप अपनी पहचान कैसे बनाएंगे?
समय लगता है. अभी शुरुआत है. सच बोलकर हम अपनी पहचान बनाएंगे.

Advertisement

बाहरी लोगों के लिए आपके विचार का क्या वो भी विकास में सहायक हैं?
मैंने कब मना किया. लेकिन उनके आने से बोझ भी तो बढ़ता है. ट्रैफिक जाम रहता है. हर राज्य को यह सोचना होगा. ये लोग सिर्फ काम करने के लिए नहीं आ रहे हैं. ये अपनी-अपनी विधानसभा बना रहे हैं. यहां पर गेटवे ऑफ इंडिया है, लेकिन हम गेटवे ऑफ इंडिया नहीं है.

ये तो संविधान है, लोगों को कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है
अगर यही संविधान है तो ऐसे संविधान तो बगल में रखिए.

आपका मॉडल क्या है?
एक बार सत्ता में आने तो दो. मैं अपना मॉडल क्यों बताऊं. सत्ता में आने दो फिर बताऊंगा, हम क्या और कैसे करना चाहते हैं.

आपका एकला चलो रे कब तक?
देखते हैं, कब तक चलते हैं.

ऐसा लगता है बीजेपी कॉमन दुश्मन है सभी का?
मेरे साथ ऐसा नहीं है. बीजेपी मेरे लिए कोई शत्रु नहीं है. जो सही है वो सही है और जो गलत है तो वह गलत है.

बिहार में जेडीयू-आरजेडी साथ आ गए, महाराष्ट्र में कभी ऐसा कुछ?
अभी सरकार को काम करने तो दो. देखते हैं. जो मुझे करना है मैं करता हूं. जो कहना है कहता हूं. मैं कभी किसी को शत्रु नहीं मानता. चीजे बदलती रहती हैं. यह राजनीति है.

Advertisement

आपके मुद्दे क्या हैं?
मेरी पार्टी का नाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना है. मैं दिल्ली जाकर लड़ने वाला नहीं हूं. लोकसभा का चुनाव अलग है. वहां राज्य का प्रतिनिधित्व जरूरी है. मेरा मुद्दा मेरा राज्य है.

आपको महाराष्ट्र के लोग समझ नहीं पाए या आप समझा नहीं पाए?
मालूम नहीं.

कारण क्या रहें?
मालूम नहीं.

मोदी जी फेल हैं या पास है?
अभी तक कुछ पता नहीं चला. ये भी नहीं कि वो पेपर लिख रहे हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement