महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे बुधवार को जेट एयरवेज के बर्खास्त कर्मचारियों से मिले. उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह जेट एयरवेज से उन कर्मचारियों को फिर से बहाल करने की मांग करेंगे. वह मंगलवार को जेट एयरवेज के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
राज ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है और बर्खास्त कर्मचारियों को वापस काम पर नहीं रखा जाता है तो मुंबई से जेट एयरवेज के विमानों को नहीं उड़ने देंगे. गौरतलब है कि जेट एयरवेज ने किंगफिशर एयरलाइंस के साथ करार के बाद अपने 900 से ज्यादा ग्राउंड स्टाफ की छंटनी कर दी थी.