महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और नगर निगम की ओर से संचालित बृहन्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) का निजीकरण नहीं होने देगी.
मनसे का समर्थन प्राप्त ‘बेस्ट’ कर्मचारियों के संघ की शुरुआत के मौके पर राज ने कहा ‘किसी भी हालत में मैं बेस्ट के निजीकरण की इजाजत नहीं दूंगा. कुछ लोग एयर इंडिया का भी निजीकरण करना चाहते हैं. मनसे ऐसा नहीं होने देगी.’
राज ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया की सेवा को जानबूझकर पतन की ओर जाने दिया गया ताकि लोग इसके संरक्षण को तैयार नहीं हों और फिर इसे निजी क्षेत्र को बेचा जा सके. राज ने कहा ‘यह एक साजिश है.’