कई राजनेताओं द्वारा शहर को मलेरियामुक्त करने की जिम्मेदारी उठाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे भी इस अभियान में कूद पड़े हैं. राज ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे शहर को साफ करने की जिम्मेदारी लें.
राज ने आज कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शहर को साफ करने में नगर निगम के अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद करें. उन्होंने कहा ‘जहां भी कचरा दिखे, उसे हटाएं, ताकि बीमारी पर नियंत्रण लगे.’
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यह प्रचार का हथकंडा नहीं है, उन्होंने कहा ‘‘कई राजनेता सफाई करते हुए अपने फोटो छपवा रहे हैं, लेकिन वह सिर्फ प्रचार पाने का जरिया है.’’ इसके अलावा राज ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे झुग्गी बस्तियों को बढ़ाने में योगदान न दें.{mospagebreak}
उन्होंने कहा ‘झुग्गियां और प्रवासी लोग इस बीमारी के कारण हैं. ऐसी झुग्गी बस्तियां, जिनमें प्रवासी रहते हैं, वे ही सबसे ज्यादा अस्वच्छ हैं.’ राज ने इस बात पर भी जोर दिया कि निजी भूमि पर झुग्गियां नहीं होती, लेकिन प्रदेश सरकार, केंद्र और बीएमसी की भूमि पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण है.
राज ने आरोप लगाया कि बीएमसी मलेरिया पीड़ितों के जो आंकड़े दे रही है, वे झूठे हैं. उन्होंने दावा किया ‘‘मेरी जानकारी के मुताबिक अकेले केईएम अस्पताल में मलेरिया से 56 लोगों की मौत हुई है.’
पिछले दिनों शिवसेना के कई नेता और उत्तर मुंबई से कांग्रेस सांसद संजय निरुपम शहर की सफाई के लिए सड़कों पर उतरे थे.