scorecardresearch
 

राज ने बच्चन का विरोध वापस लिया

मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन के सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही अमिताभ की फ़िल्म ‘द लास्ट लियर’ के मुंबई में प्रदर्शन का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement
X
राज ठाकरे, अमिताभ, एमएनएस, द लास्ट लियर
राज ठाकरे, अमिताभ, एमएनएस, द लास्ट लियर

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन के सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी को स्वीकार कर लिया है. मुंबई में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज ने जया बच्‍चन को बिना सोचे-समझे बयान ना देने की भी हिदायत दी. राज ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बच्‍चन परिवार के पोस्‍टर फाड़ने की खबरों को अफवाह मात्र बताया. राज ने मुंबई पुलिस से अनुमति लेने के बाद मीडिया को संबोधित किया. मुंबई पुलिस ने राज पर मराठी साईनबोर्ड के बयानों को लेकर 30 सितंबर तक भाषण देने के पाबंदी लगाई हुई है.

दरअसल पूरा मामला फिल्म 'द्रोण' के संगीत रिलीज़ की पार्टी में जया बच्चन की एक टिप्पणी के बाद शुरू हुआ. पार्टी में जया ने कहा था कि ‘हम यूपी वाले हैं और हमें हिंदी में बोलना चाहिए.’ हालांकि बाद में एमएसएन के भारी विरोध के बाद जया ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए गए साक्षातकार में माफी मांग ली थी लेकिन राज ठाकरे ने उसे ठुकरा कर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी. उनकी पार्टी ने राज्‍यसभा सांसद जया के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 बी के तहत भड़काऊ भाषण देने का एक मामला भी दर्ज कराया था.

इसके बाद भारी विरोध करते हुए एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने बच्चन परिवार की किसी भी फ़िल्म को सिनेमाघरों में न प्रदर्शित होने देने की घोषणा कर दी थी. अमिताभ ने बुधवार को जया बच्‍चन के बयान पर सार्वजनिक रुप से माफी मांगी थी. उन्‍होंने कहा था कि अगर वह गलत पाए जाते हैं तो किसी भी सजा के लिए तैयार हैं. इसके बाद राज ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर आंदोलन वापस लेने का घोषणा कर दी. इस घोषणा के साथ ही अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'द लास्ट लियर' के मुंबई में प्रदर्शन होने का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement
Advertisement