रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के बाहुबलि विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का माइक्रोलाइट टू सीटर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना कौशांबी और प्रतापगढ़ की सीमा पर घटी.
बताया जा रहा है कि हाइवे पर उतरते समय एयरक्राफ्ट में खराबी आ गई, जिसके बाद रंभा का पूर्वा गांव के पास राजा भैया और पायलट चौसा नदी में कूद पड़े. इस हादसे में राजा भैया की एक टांग में गंभीर चोट आई. इलाज के लिए पहले उन्हें इलाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से फिर लखनऊ ले जाया गया.
हालांकि चश्मदीद इस घटना के पीछे कुछ और ही वजह बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये हादसा हाईवे पर उतर रहे छोटे विमान से एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में हुआ. इलाहाबाद से जब राजा भैया को लेकर उनके घरवाले लखनऊ के लिए रवाना हुए तो काफिले में 50-60 गाड़ियां शामिल थीं. फिलहाल इलाज के लिए उन्हें लखनऊ में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.