टीवी कलाकार राजा चौधरी ने शायद ठान ली है कि वो नहीं सुधरेंगे. एक महिला की शिकायत पर राजा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला ने राजा चौधरी पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था.
राजा चौधरी को सांताक्रूज़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिला राजा चौधरी की एस्ट्रोलाजर है और उसके मुताबिक राजा ने अपने दोस्त से मिलवाने के बहाने उससे कार में बदतमीजी की कोशिश की.