धार से पिछले साल चोरी हुईं देश के प्रख्यात चित्रकार राजा रवि वर्मा की ऐतिहासिक महत्व वाली कुछ पेंटिंग इंटरनेट पर तीन करोड़ रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होने का मामला सामने आया है.
तस्वीरों में देखें 21 जुलाई की खबरें
पुलिस सू़त्रों के अनुसार जिला पुलिस ने मामले की जांच इंदौर की अपराध और साइबर शाखा को सौंप दी. उन्होंने बताया कि राजा रवि वर्मा द्वारा बनाई गई मां सरस्वती, हंस दमयंती, अर्जुन सुभद्रा जैसी वर्षों पुरानी ये पेंटिंग धार के राम मंदिर में लगी थीं. इन पर अंतरराष्ट्रीय तस्करों की नजरें पहले से ही थी.
बताया जाता है कि इन तस्करों ने ये पेंटिंग खरीदने के लिए वहां के पुजारियों और व्यवस्थापकों को पांच लाख रुपये का लालच भी दिया था और हर साल एक लाख रुपये बढ़ाकर 11 लाख रुपये तक देने को तैयार थे.
धार पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने पेंटिंग हासिल करने के लिये नया पैंतरा चला और कामयाब हो गए. वर्ष 2010 में मंदिर में बड़े यज्ञ का आयोजन किया गया और इसी की आड़ में मंदिर से इन पेटिंगों सहित कई अन्य पेंटिंग चोरी कर ली गई.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन तब तक ये पेंटिंग तस्करों के हाथों में पहुंच चुकी थीं. हाल ही में इंटरनेट पर ये पेंटिंग बिक्री के लिए उपलब्ध होने पर पुलिस फिर सक्रिय हो गई.
इनकी कुल कीमत लगभग तीन करोड़ रूपये लगाई गई है और इन्हें नीलामी में रखा गया है. ये पेंटिंग्स रविवर्मापेंटिंग्स डॉट कॉम पर देखी जा सकती हैं और इनमें (गैलेक्सी ऑफ म्यूजिशियन्स-599.99 डालर), (ग्लो ऑफ होप 599.99 डॉलर), (अर्जुन सुभद्रा 319.99 डॉलर), (हंस दमयंती 329.99 डॉलर), (राजा माधव 199.99 डॉलर) मूल्य जैसी पेंटिंग शामिल हैं.