श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने मंगलवार को उस मंत्री को बर्खास्त कर दिया जिसने देश में डेंगू के फैलने पर नियंत्रण करने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार के एक अधिकारी को पेड़ से बांध दिया था.
राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग मंत्री मर्विन सिल्वा को बर्खास्त कर दिया गया है और अनुशासनिक जांच तक उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.