श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपना वह आदेश वापस ले लिया, जिसमें स्विट्जरलैंड की एक रेडियो पत्रकार को देश से बाहर जाने को कहा गया था.
गौरतलब है कि श्रीलंका की छवि खराब करने के आरोप में दो दिन पहले स्विस पत्रकार केरिन वेंगर को देश से बाहर जाने का आदेश दिया गया था. राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक गलती थी, जिसे राष्ट्रपति के आदेश से सुधार लिया गया है.
कंट्रोलर ऑफ इमिग्रेशन एंड एमिग्रेशन पी. बी. एबेकून ने बताया कि सरकार ने एक स्विस रेडियो की दक्षिण एशिया संवाददाता केरिन वेंगर का वीजा रद्द कर अपना आदेश वापस ले लिया है.