scorecardresearch
 

धर्म की बहस के जरिए मुद्दों को बदलने की कोशिश कर रही कांग्रेस: सुषमा स्वराज

सुषमा स्‍वराज ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म की बहस के जरिए मुद्दों को बदलने की कोशिश हो रही है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज (फोटो- REUTERS)
सुषमा स्वराज (फोटो- REUTERS)

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए होने वाले मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मैदान में उतर आए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ही दिग्गज नेता आज(रविवार) राजस्थान के दौरे पर हैं. दोनों ही दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. बीकानेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस धर्म की बहस के जरिए मुद्दों को बदलने की कोशिश कर रही है.

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सर्व धर्म वाला देश है. यहां पर मुसलमान, सिख भी राष्ट्रपति बन चुका है. उन्होंने कहा कि इस देश में हर धर्म के लोग सुप्रीम कोर्ट के जज बने हैं.  आपको बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को उदयपुर में मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पीएम हिंदुत्व की बात करते हैं, लेकिन हिंदुत्व के बारे में नहीं जानते. 

Advertisement

राहुल के इस बयान का जवाब देने शनिवार को मोदी सरकार के दो मंत्री मैदान में उतरे. पहले सुषमा स्‍वराज ने हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी के मजहब और जाति को लेकर कांग्रेस भ्रमित है. राहुल गांधी की छवि हिंदू बनाने की कोशिश चुनाव के लिए हो रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी सियासी फायदे के लिए हिंदू होने के दिखावे में बदलाव करते रहते हैं.

'कांग्रेस ने देश की जनता को छला'

वहीं अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद लगातार 55 से 60 साल तक अगर किसी एक दल ने हुकूमत की है तो वह है कांग्रेस. भारत जैसे प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न देश को समृद्ध बनाने के लिए क्या यह समय कम था.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग अपने सीने पर हाथ रखकर खुद से यह सवाल करें कि क्या आपने हिंदुस्तान की जनता को छला नहीं है. राजस्थान हिंदुस्तान का पहला राज्य है जहां भामाशाह कार्डधारियों को 3 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है

इस दौरान राजनाथ सिंह ने वसुंधरा सरकार के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक भी पंचायत केंद्र नहीं बचा है, जहां वसुंधरा सरकार ने उच्च माध्यमिक स्कूल न खोला हो. 50 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में केवल 103 ITI खोले लेकिन आपकी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने मात्र 5 साल में 958 ITI खोले हैं.

Advertisement

राजनाथ का राहुल गांधी पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उदयपुर में नरेंद्र मोदी को के हिंदुत्व ज्ञान पर सवाल क्या उठाया लगता है बीजेपी को मन मांगी मुराद मिल गई है. बीजेपी का हर नेता हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला करता दिख रहा है .

जयपुर में राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के हिंदुत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग हिंदू और हिंदुत्व की चर्चा करने से बचते रहते थे आजकल वह हिंदुत्व पर हमसे सवाल पूछ रहे हैं. हताश कांग्रेस जात, धर्म और गोत्र की गलतियों में भटकने लगी है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस कभी भी हिंदुत्व को नहीं मानती थी लेकिन अब चुनावी मजबूरी बन गई है तो इस तरह की भाषा बोल रहे हैं. यह वहीं लोग हैं जो कि रामसेतु के मामले में 2007 में कोर्ट में एफिडेविट दायर कर राम को काल्पनिक बताया था. जो राम को नहीं मानते हैं वो लोग हिंदुत्व की बात करने की कैसे सोच सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारे यहां गांव में बचपन में जलेबी दौड़ होता था. अब ये जलेबी दौड़ की तरह मंदिर दौड़ करने लगे हैं. मध्य प्रदेश में भी इनको गोशाला याद आ रहा. यह कभी गायों के बारे में बात नहीं करते थे लेकिन चुनाव में गायों के नाम बता रहे थे. राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव जीतने के लिए अब सारे हथकंडे अपनाने लगे हैं.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

Advertisement
Advertisement