पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राजस्थान के कोटा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को 4 गांधी दिए हैं. राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी. वहीं बीजेपी ने हमें 3 मोदी दिए. नीरव मोदी, ललित मोदी और तीसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
बता दें कि विधानसभा की 200 सीटों के लिए राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू कोटा में पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे.
Navjot Singh Sidhu in Kota, Rajasthan: Congress gave us 4 Gandhis, Rajiv Gandhi, Indira Gandhi, Sonia Gandhi and Rahul Gandhi. BJP gave us 3 Modis, Nirav Modi, Lalit Modi and the one sitting in Ambani’s lap Narendra Modi. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/SP7YDOhcLP
— ANI (@ANI) December 2, 2018
कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले अलवर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दिया. रैली में सिद्धू ने राफेल विमान का मुद्दा उठाया और पूछा कि 500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाला, अंदर की बात किसके लिए थी? चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है.
सिद्धू के इस विवादित बयान का कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बचाव किया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संवाद के स्तर को पीएम मोदी ने गिराया है. पीएम को सोचना पड़ेगा कि आप कैसा संवाद चाहते हैं.
सीएम वसुंधरा पर भी किया हमला
इससे पहले खैरथल में नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि बुलेट ट्रेन जापान से लेकर आए, सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए और यहां के लोग सिर्फ पकौड़े बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि यह जंग किसान की जंग है. वसुंधरा की नीतियों ने राजस्थान को सबसे पिछड़े इलाके का खिताब दिला दिया है. सरकार 78 लाख टन में से केवल चार लाख टन अनाज उठा पाई है. बिजली-पानी के रेट बढ़ गए और महारानी महलों में बैठकर राज कर रही हैं.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable