राजस्थान विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का गोत्र चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी चुनावी सभाओं में राहुल गांधी के गोत्र को लेकर बोलते हैं और कहते हैं कि अच्छा हुआ हमारी वजह से राहुल गांधी को अपना गोत्र तो बताना पड़ा, लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होगा कि गोत्र क्या चीज होती है. इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी का गोत्र भारतीयता है, यह भोगी आदित्यनाथ क्या जानें.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी का गोत्र गोत्र इंसानियत है, राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों का ही गोत्र देशभक्ति है. यह भोगी आदित्यनाथ क्या जानें. सुरजेवाला ने कहा कि वह (बीजेपी) गोडसे की बात करते हैं जबकि हम देश के लिए जान देने वाले लोग हैं. महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, श्यामाचरण शुक्ल जैसे लोग देश के लिए जान देते रहेंगे. सुरजेवाला ने शायराना अंदाज में कहा,' उनकी नज़रों में हम पागल हैं पागल ही रहने दो.'
सिद्धू के मामले पर ये बोले सुरजेवाला
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाकर राफेल मुद्दे को उठाने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि वह एक प्रांत के मंत्री हैं और एक व्यक्ति क्या करता है उस पर बोलने के बजाय हमें देखना चाहिए कि 26/ 11 की घटना के दिन किस प्रदेश का मुख्यमंत्री राजनीति कर रहा था. और 26 /11 की घटना के दोषियों को पकड़ने के लिए 4.5 साल में उसने क्या किया .
बीजेपी को सवाल पूछने का हक नहीं
इसी सवाल के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में नहीं थे तो हमारे प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने पर ऐतराज जताते थे. और अब जब मोदी खुद पीएम बने तो उन्होंने नवाज शरीफ को दिल्ली बुलाया. उसके बाद उनकी बेटी की शादी और बर्थडे में बिना बुलाए पहुंच गए. यही नहीं आईएसआई जो कि आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है उनको बुलाकर पठानकोट का आर्मी बेस तक घुमा डाला. जो लोग ऐसा करते हैं वह इस तरह के सवाल पूछने के हकदार नहीं है.
बता दें कि करतारपुर साहिब गलियारा के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जनरल बाजवा से गले मिलने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उनसे गले मिलना पंजाबियत का हिस्सा था यह कोई राफेल डील नहीं थी.