भंवरी केस के भंवर में अब राजस्थान सरकार आ गई है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
इस बैठक में मंत्रिपरिषद के सभी मंत्री बुलाए गए हैं. हालांकि बैठक का क्या मुद्दा होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में भंवरी के बवंडर से निकलने पर ही बातचीत होगी.
दूसरी तरफ़, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ चंद्रभान को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है. ख़बर ये भी है कि चंद्रभान के साथ गहलोत भी दिल्ली जा सकते हैं.